comscore
Thursday, March 30, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलCat Vs Bird Video: अरे दादा रे! बिल्ली ने छलांग लगाकर ‌पक्षी को दबोचा, दोनों के बीच हुई ऐसी लड़ाई देखकर रह जाएंगे हैरान

Cat Vs Bird Video: अरे दादा रे! बिल्ली ने छलांग लगाकर ‌पक्षी को दबोचा, दोनों के बीच हुई ऐसी लड़ाई देखकर रह जाएंगे हैरान

Published Date:

Cat Vs Bird Video: बिल्लियां काफी क्यूट और प्यारी होती हैं. लोग बिल्लियों को इसलिए पालते हैं कि वह दिखने में काफी क्यूट होती हैं. कभी-कभी बिल्ली ऐसी हरकतें कर देती है कि मैं देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक बिल्ली उड़ते हुए पक्षी को छलांग मार कर दबोच लेती है और इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि आप भी वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली पक्षी को देख रही है और जैसे ही पक्षी उड़ता है वह बिल्ली उसे उछल कर दबोच लेती है. जैसे ही बिल्ली उस पक्षी को दोस्ती है वहां पर दो और पक्षी आ जाते हैं और बिल्ली पर हमला कर देते हैं. इतने सारे पक्षियों को देख बिल्ली वहां से दुम दबाकर भाग जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

देखिए Viral Video

इस वीडियो का इंस्टाग्राम पेज one_earth__one_life पर देख सकते हैं. बिल्ली इतनी ऊंची छलांग लगाती है कि पक्षी भी उसकी पकड़ में आ जाता है. बिल्ली की ऐसी हरकत आपने शायद ही कभी देखी हो. पक्षी भी बिल्ली से कम नहीं है जैसे ही पक्षी को लगता है कि उसकी जान खतरे में है वह बिल्ली पर हमला कर देता है. ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो आपने शायद ही देखा होगा.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Royal Enfield को जल्द ही सीधा टक्कर देने आ रही है Bajaj-Triumph की बाइक

भारतीय बाजार में रॉयल इनफील्ड़ Royal Enfield की रेटरो...

IPL 2023: Rohit Sharma ने आधी पिच पर आकर ठोका तूफानी शॉट, देखे ये फायरिंग वीडियो

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की...

Karnataka Assembly Election 2023 की हुई घोषणा, क्या BJP दोहराएगी 38 साल पुराना इतिहास?

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा...

Pakistan का ट्विटर अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक, 9 महीने में तीसरी बार किया गया बैन

पड़ोसी देश Pakistan की सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत...