Cat Vs Bird Video: बिल्लियां काफी क्यूट और प्यारी होती हैं. लोग बिल्लियों को इसलिए पालते हैं कि वह दिखने में काफी क्यूट होती हैं. कभी-कभी बिल्ली ऐसी हरकतें कर देती है कि मैं देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक बिल्ली उड़ते हुए पक्षी को छलांग मार कर दबोच लेती है और इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि आप भी वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली पक्षी को देख रही है और जैसे ही पक्षी उड़ता है वह बिल्ली उसे उछल कर दबोच लेती है. जैसे ही बिल्ली उस पक्षी को दोस्ती है वहां पर दो और पक्षी आ जाते हैं और बिल्ली पर हमला कर देते हैं. इतने सारे पक्षियों को देख बिल्ली वहां से दुम दबाकर भाग जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो का इंस्टाग्राम पेज one_earth__one_life पर देख सकते हैं. बिल्ली इतनी ऊंची छलांग लगाती है कि पक्षी भी उसकी पकड़ में आ जाता है. बिल्ली की ऐसी हरकत आपने शायद ही कभी देखी हो. पक्षी भी बिल्ली से कम नहीं है जैसे ही पक्षी को लगता है कि उसकी जान खतरे में है वह बिल्ली पर हमला कर देता है. ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो आपने शायद ही देखा होगा.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’