बिल्ली की मियाउं-मियाउं ने बचाई 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान, ये रोचक कहानी हो रही वायरल

 
बिल्ली की मियाउं-मियाउं ने बचाई 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान, ये रोचक कहानी हो रही वायरल

कहते हैं कि जिसका जीवन बचा है उसे कोई मार नहीं सकता है. ये बात आज इस किस्से पर सटीक बैठती है. वहीं जानवर भी इंसान के दुख और दर्द को आसानी से समझते हैं इस कारण ही लोग कुत्ते (Dogs) और बिल्ली (cats) पालते हैं. वहीं आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा. यह रोचक कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

दरअसल, इंग्लैंड (England) के नॉर्थ कॉर्नवाल में एक 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला खाई गिर गई थीं. जिसके बाद से उन्हें वहां की पुलिस और स्थानीय लोग काफी खोज रहे थे. लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. फिर अचानक से मक्के के खेतों के एक कोने पर खड़ी होकर काफी देर तक मियाउं-मियाउं की आवाज सुनाई दी तो पुलिस ने वहां पर देखा तो पता चला कि महिला की तबीयत काफी खराब है.

WhatsApp Group Join Now

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://twitter.com/BodminPolice/status/1426607988748529667

इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद से उनका उपचार जारी है. वहीं रेस्क्यू टीम की सूझबूझ ने काम लेकर बिल्ली की आवाज को सुना और समझा जिसके बाद महिला की जान बच पाई. इसलिए कहा जाता है कि अगर जानवर कोई अलग आवाज निकाल रहे हैं तो इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ है.

आपको बता दें कि यह बुजुर्ग महिला जिस जगह पर गिरी थीं वो 70 फीट डाउन थी. यह ढलान काफी गहरी थी इसलिए यहां से कोई भी व्यक्ति आसानी से बचकर बाहर नहीं आ सकता है. क्योंकि यहां से ऊपर चढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि आखिर में बिल्ली ने अपनी मालकिन की वफादारी को बखूबी निभाया है.

ये भी पढ़ें: नाग नागिन के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Tags

Share this story