Cheetah Viral Video: चीता जंगल में अपने शिकार को बड़ी फुर्ती से पकड़ता है और इसकी फुर्ती का कोई सामना नहीं कर पाता. यही चीता कर गांव या शहर में घुस आता है तो हाहाकार मचा देता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक चीता गांव के अंदर घुस आया और बाइक पर जा रहे एक आदमी पर बड़ी तेजी से हमला कर दिया. इसके आगे क्या हुआ आप भी देखें वीडियो में.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी बाइक पर जा रहा है और एक चीता काफी पूर्ति में उस पर हमला कर देता है. वहां खड़े लोग चीता को भगाते हैं और चीता उस आदमी को रोड पर गिरा देता है और वहां से भाग जाता है. एक आदमी उसे भगाने की कोशिश करता है तो चीता उस पर भी हमला कर लेता है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज one Earth one life कर देख सकते हैं. वीडियो में चीता इतनी रफ्तार से आदमी पर हमला करता है कि वह संभल ही नहीं पाता और भाई के साथ ही रोड पर गिर जाता है. खड़े लोग इधर-उधर भागने लगते हैं लेकिन चीता वापस एक आदमी पर हमला कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी सांसे थम जाएंगी.
ये भी पढ़ें: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी