Cheetah Vs Monkey: चीता जंगल का ऐसा शिकारी है जो अपने शिकार को तब तक नहीं छोड़ता जब तक उसकी जान ना ले ले. चीता अपने शिकार को पकड़ने के लिए पेड़ पर भी चढ़े जाते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें बंदर को पकड़ने के लिए चीता पेड़ पर चढ़ जाता है और उसके बाद क्या हुआ आप भी देखें वीडियो में.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चीता बंदर को पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ता है लेकिन बंदर इतना फुर्तीला होता है कि चीते को चकमा दे देता है. बंदर ऐसी गुलाटी मारता है कि चीता अपने आपको संभाल नहीं पाता और सीधा जमीन पर आकर गिरता है. इसी वजह से बंदर की जान भी बच जाती है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप one earth one life पर देख सकते हैं. वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि बंदर ने कैसे चीते से अपनी जान बचा ली. बंदर इतनी फुर्ती ले होते हैं कि पेड़ पर झटपट चर्बी जाते हैं और वहां से उतर भी आते हैं. वीडियो कर लो अलग-अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं.
ये भी देखें: Viral Video: जुगाड़ू गिटार से बंदे ने निकाली ऐसी सरगम कि लोग रह गए दंग, क्या आपने देखा यह लाजवाब वीडियो?