Chimpanzee Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे जानवरों की वीडियो वायरल होती रहती हैं. कहते हैं कि जानवरों के साथ आप जैसा सलूक करेंगे तो वह भी आपके साथ वैसा ही बर्ताव करेंगे. अगर आप उन्हें प्यार देंगे तो वह भी आपको प्यार ही देंगे लेकिन क्या हो जब वह गुस्सा हो जाएं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक चिम्पैंज़ी ने लड़की के बाल खींच लिए. आइए आपको भी बताते हैं कि बंदर ने ऐसी हरकत क्यों की.
लड़की को बंदर से पंगा लेना पड़ा महंगा
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की चिड़ियाघर में चिम्पैंज़ी के करीब जाकर उसे चिड़ा रही है और जैसे ही वह ज्यादा करीब जाती है तो बंदर उसके बाल पकड़ लेता है. पास में खड़े लोग लड़की के बाल चिम्पैंज़ी से छुड़वाने लगते हैं और जैसे ही बंदर उसके बाल छोड़ता है वह वहां से भागती है लेकिन भागते समय वह फिर चिम्पैंज़ी के करीब से निकल जाती है और चिम्पैंज़ी फिर से उसके बाल पकड़ लेता है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि हमें जानवरों से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और यह Ghantaa नाम के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है. आपको बता दें कि इस वीडियो पर अब तक 133000 लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो पर लोग अलग अलग अंदाज में कमेंट भी कर रहे हैं कोई कह रहा है दीदी को स्वाद आ गया तो कोई बोल रहा है इतना करीब चली क्यों गई.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’