Crocodile Attack Pig: मगरमच्छ (Crocodile Viral Video) पानी में रहने वाला सबसे खतरनाक जानवर है. पानी के अंदर मगरमच्छ से कोई भी पंगा नहीं ले सकता. मगरमच्छ का चमड़ा इतनी तेजी से अपने शिकार को पकड़ता है कि एक ही बार में वह दम तोड़ देता है. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक जंगली सूअर मगरमच्छों के झुंड के बीच फंस जाता है. वीडियो में देखिए कि कैसे यह सूअर अपनी जान बचाता है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जंगली सूअर पानी में मगरमच्छों के झुंड के बीच फंस गया है. सारे मगरमच्छ उस जंगली सूअर पर टूट पड़ते हैं. सूअर अपनी जान बचाते बचाते किनारे तक आता है और मौका देखते ही वहां से भाग जाता है. एक मगरमच्छ पानी के बाहर भी उस पर हमला करता है लेकिन सूअर अपनी जान बचाकर वहां से भाग जाता है.
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज One earth one life देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि इतने सारे मगरमच्छों के झुंड से बचकर यह सूअर कैसे आ गया. दरअसल सूअर काफी बड़ा है और मगरमच्छ साइज में छोटे इसलिए मगरमच्छ के मुंह में सूअर नहीं आ पाया और वह अपनी जान बचा कर भाग निकला.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ