Crocodile Attack Video: मगरमच्छ पानी का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. पाली के आसपास जब कोई भी जानवर जाता है तो मगरमच्छ इतनी फुर्ती से उस पर हमला करता है कि जानवर को भनक भी नहीं लगती. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी मगरमच्छ को खाना खिलाने के लिए तालाब से बहार आने के लिए उकसाता है और अचानक मगरमच्छ मुंह खोल कर उस पर हमला कर देता है. वीडियो देखने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी मगरमच्छ को खाना खिलाने के लिए तालाब के बाहर उसे बाहर आने के लिए उकसा रहा है. मगरमच्छ अचानक मुंह खोल कर पानी से बाहर आ जाता है और आदमी की तरफ भागता है. दोनों शख्स पीछे हट जाते हैं और मगरमच्छ वहीं रुक जाता है. मगरमच्छ इतना भारी मुंह फैलाता है कि देखकर आप भी डर जाएंगे.
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज crocodile.world.ig पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. खाना की मगरमच्छ दोनों आदमियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन एक पल के लिए दोनों को अपनी नानी याद आ गई होगी. मगरमच्छ का साइज इतना बड़ा है कि वह आदमी को आराम से मार सकता है. मगरमच्छ इतने को घर जानवर होते हैं कि उनसे दूरी बनाए रखना ही सही है.
ये भी पढ़ें: Crocodile Vs Elephant: अरे बाप रे! मगरमच्छ ने हाथी के बच्चे पर कर दिया हमला, जबड़ों के बीच दबा ली सूंड