Crocodile Vs Elephant: मगरमच्छ को पाने का सबसे खतरनाक जानवर कहा जाता है मगरमच्छ अपने शिकार को कभी भी जिंदा नहीं छोड़ता. मगरमच्छ से हर जानवर डरता है और पानी के आस-पास जाने से पहले सौ बार सोचता है. लेकिन क्या कभी आपने किसी मगरमच्छ को हाथी पर हमला करते देखा है? आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक मगरमच्छ ने हाथी के बच्चे पर हमला कर दिया.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ ने हाथी के बच्चे पर हमला कर दिया और उसकी सूंड अपने जबड़े में दवा ली. वहां खड़े बाकी हाथी पीछे हट जाते हैं और हाथी का बच्चा तड़पता रहता है. मगरमच्छ की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि वह हाथी के बच्चे की सूंड को नहीं छोड़ता. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज crocodile.world.ig पर देख सकते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि कैसे एक मगरमच्छ हाथी पर हमला कर सकता है. हालांकि मगरमच्छ हाथी से साइज में काफी छोटा है लेकिन मगरमच्छ ने अपने जबड़ों के बीच में हाथी की मुलायम सूंड दबा रखी थी जिससे हाथी का बच्चा तड़प रहा है.
ये भी देखें: Viral Video: जुगाड़ू गिटार से बंदे ने निकाली ऐसी सरगम कि लोग रह गए दंग, क्या आपने देखा यह लाजवाब वीडियो?