Crocodile Video: वैसे तो मगरमच्छ को पानी का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है लेकिन क्या हो अगर एक मछली तीन मगरमच्छों को चकमा दे दे? आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक मछली तीन मगरमच्छों से अपने आप को बचा लेती है की वीडियो देखने के बाद आपको भी थोड़ी हंसी आ जाएगी. चलिए आपको भी दिखाते हैं वीडियो.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मछली मगरमच्छ के पास उछल रही है वही दूसरा मगरमच्छ उसे खाने के लिए आगे बढ़ता है लेकिन एक और मगरमच्छ वहां पर आता है और दोनों मगरमच्छ मिलकर तीसरे मगरमच्छ को पानी में खींच ले जाते हैं और मछली की जान बच जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
देखिए Viral Video
यह वीडियो आप इंस्टाग्राम पेज crocodile.world.ig पर देख सकते हैं. इस वीडियो पर लोग काफी फनी कमेंट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बोल रहा है मछली की किस्मत अच्छी थी कोई बोल रहा है ना खुद खाया ना दूसरे को खाने दिया. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी बोलेंगे की मछली की किस्मत बहुत अच्छी है.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’