comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलCrocodile Viral Video: अरे गज़ब! बच्चे ने अपने कंधे पर उठा लिया मगरमच्छ, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे कान

Crocodile Viral Video: अरे गज़ब! बच्चे ने अपने कंधे पर उठा लिया मगरमच्छ, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे कान

Published Date:

Crocodile Viral Video: मगरमच्छ काफी खतरनाक जानवर माना जाता है और इंसानों को उससे दूर ही रहना चाहिए. मगरमच्छ अपने जबड़े से एक ही बार में बड़े से बड़े जानवर को खत्म कर सकता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में छोटा सा बच्चा अपने कंधे पर मगरमच्छ को लादकर ले जा रहा है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा अपने कंधे पर एक खतरनाक मगरमच्छ को टांग कर ले जा रहा है. मगरमच्छ आराम से उसके कंधे पर दंगा हुआ है और बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि यह मगरमच्छ बच्चे को कुछ कर क्यों नहीं रहा है और बच्चा भी बिना किसी खौफ केस मगरमच्छ को लेकर जा रहा है.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज one_earth__one_life पर देख सकते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस बच्चे को देखकर काफी हैरानी में हैं कि बच्चे को इस मगरमच्छ का कोई डर नहीं है. हालांकि मगरमच्छ इतना बड़ा नहीं है लेकिन इस बच्चे के लिए इस मगरमच्छ का एक ही बार काफी है लेकिन मगरमच्छ बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.

ये भी पढ़ें: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...