Crow Vs Hawk: कहते हैं कि बाज़ की नजर इतनी तेज होती है कि वह अपने शिकार को काफी दूर से देख लेता है और उस पर हमला करके खत्म कर देता है. लेकिन क्या हो जब एक बाज़ और कौवे की लड़ाई हो जाए? आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक बाज़ और कौवे के बीच लड़ाई हो जाती है दोनों एक दूसरे से कम नहीं हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं यह हैरतअंगेज वीडियो.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाज़ ने अपने पंजे से कौवे की गर्दन पकड़ी हुई और कौवा दर्द के मारे चीख रहा है लेकिन अचानक कौवे के अंदर जान आ जाती है और वह बाज़ को मुंहतोड़ जवाब देता है. कौवा बाज़ पर हमला कर देता है और चोंच से उस पर कई बार वार करता है. इससे बाज़ की पकड़ छूट जाती है और कौवा वहां से भाग जाता है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज One earth one life पर देख सकते हैं. हालांकि दोनों का साइज लगभग सेम है लेकिन बाज़ के पंजे और चोंच कौवे से काफी तीखे हैं. पहले तो यही लगता है कि कौवा बाज़ से नहीं बच पाएगा लेकिन अचानक कुए के अंदर जाना जाती है और वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलता है.
ये भी पढ़ें: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी