Earthquake in Taiwan: टूटा पुल, फट गई सड़क और हिलने लगी ट्रेन, देखिए भूकंप से मची तबाही के वीडियो

 
Earthquake in Taiwan: टूटा पुल, फट गई सड़क और हिलने लगी ट्रेन, देखिए भूकंप से मची तबाही के वीडियो

Viral Video: ताइवान (Earthquake in Taiwan) में कल के बाद आज फिर से भूकंप आया है जिससे पुल, सड़कें से लेकर लोगों के घर तक टूट गए हैं. इतना ही नहीं सड़कों में बीच से दाररे भी पड़ गई है, जिसके वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं. बता दें कि ताइवान के युजिंग में 7.2 तीव्रता से भूकंप के झटके आए हैं. बताया जा रहा है कि ये भूकंप धरती के अंदर 10 किलोमीटर तक प्रभावी रहा है.

देेखिए भूकंप से मची तबाही के वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भूकंप आने के बाद से पुल के परखच्चे उड़ गए हैं. पुल एकदम बीच से अलग हो गया है जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं.

https://twitter.com/COSMOSTianRen/status/1571400864878706688

ये वीडियो अभी से दो घंटे पहले यानि 1 बजे के आसपास के हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि भूकंप आने के बाद से सड़कों पर मोटी सी दरारें आ गई हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/COSMOSTianRen/status/1571400971414118400

इसके अलावा इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक से भूकंप के आने से एक घर भरभराकर गिर जाता है. हालांकि इसमें कोई होता नहीं है. भूकंप के संकेत आने से पहले ही लोग बाहर आ गए थे.

https://twitter.com/COSMOSTianRen/status/1571404020735959041

ताइवान में धरती दिलने के बाद वीडियो में देखिए आखिर कैसे तेजी से ट्रेन हिल रही है. इतनी भारी ट्रेन यूं खिलौने की तरह हिल रही है तो जरा सोचिए कि भूकंप कितना तीव्र आया होगा.

https://twitter.com/COSMOSTianRen/status/1571406084597751811

ये भी पढ़ें: ताइवान में फिर आया भूकंप तो पलट गई ट्रेन, 24 घंटे में 100 से अधिक बार हिली धरती

Tags

Share this story