Elephant Vs Crocodile: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ ऐसे होते हैं जो कि सीधे दिल को छू जाते हैं. वहीं इस बार हिरण और मगरमच्छ (Crocodile Viral Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें मगरमच्छ हिरण को खाने जा रहा होता है तभी अचानक से गजरात आ धमकते हैं जिसकी वजह से हिरण के प्राण बच पाते हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी नदी में मगरमच्छ घूम रहे होते हैं, तभी हिरण उनके चुंगल में फंस जाता है. मगरमच्छ हिरण की टांग दबोच लेते हैं जिससे वह जोर-जोर से चिल्लाने लग जाता है. तभी हाथी हिरण की सुख पास में घूम रहा हाथी पहले तो हुंकार भरता है फिर वह मगरमच्छ पर पैरों से हमला कर देता है जिससे मगरमच्छ दुमदबा के भाग खड़ा होता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज wildtrails.in पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक दस हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘ये तो इंसानों से भी ज्यादा समझदार है’.
ये भी पढ़ें: बैग की चेन खोलकर धीरे से सेब चुरा ले गया बंदर, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी