ट्रेन के नीचे आए बुजुर्ग व्यक्ति को इमरजेंसी ब्रेक ने दिया जीवनदान, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

 
ट्रेन के नीचे आए बुजुर्ग व्यक्ति को इमरजेंसी ब्रेक ने दिया जीवनदान, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मुंबई (Mumbai) में आज ऐसा घटना घटित हुई है जिससे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रैक पार करते समय ट्रेन के नीचे आ गए. हालांकि अच्छी बात यह रही कि ट्रेन चालक ने अपातकालीन ब्रेक का इस्तेमाल कर बुजुर्ग को बचा लिया है. इसके बाद रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें ट्रैक से बाहर निकाला. वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार को मुंबई के कल्याण इलाके में ट्रैक पार कर रहे बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के लिए लोकोमोटिव ट्रेन ने आपातकालीन ब्रेक समय पर लगा लिए. जिससे एक वरिष्ठ नागरिक बाल-बाल बच गए. हालांकि उन्हें हल्की सी चोट आई हैं. लेकिन वह स्वस्थ हैं. वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1416728949598560257

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से एक बुजुर्ग व्यक्ति को ट्रेन के नीचे से निकाला जा रहा है. बुजुर्ग का पूरा हिस्सा ट्रेन के नीचे चला गया था लेकिन गलीमत की बात यह रही कि उनका शरीर पट्रियों के बीच में रहा तो उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है. हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला. जिसके बाद उनका उपचार किया गया.

ये भी पढ़ें: ठेका के अंदर घुसा ‘बंदर’, शाही अंदाज में खोली शराब की बोतल, वीडियो हो रहा वायरल

Tags

Share this story