बारिश कराने के लिए मेंढक-मेंढकी की हुइ शादी, वीडियो हुआ वायरल

 
बारिश कराने के लिए मेंढक-मेंढकी की हुइ शादी,  वीडियो हुआ वायरल

भारत रिति-रिवाजों और मान्यताओं वाला देश है. यहां हर कदम पर कोई न कोई मान्यता रिति-रिवाज देखने सुनने को मिल जाती हैं. ऐसी ही एक मान्यता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में लोग मेंढक और मेंढकी की शादी करा रहे हैं. इसके पीछे लोगों की मान्यता है कि ऐसा करने से बरसात होगी. यह वीडियो त्रिपुरा के ग्रामीण इलाके का है.

वीडियो में लोग मेंढक के हाथ से मेंढकी के माथे पर सिंदूर लगवा रहे हैं. ये बेहद अजीब है.

https://twitter.com/ANI/status/1390095371255255041?s=20

दरअसल मानसून की शुरुआत से पहले उत्तरपूर्वी क्षेत्र में मेढकों की पारंपरिक रूप से शादी कराई जाती है ताकि बारिश समय से हो. ऐसा माना जाता है कि मेंढकों की शादी से बारिश के देवता वरुण प्रसन्न होते हैं. इस शादी में मेंढकों को पारंपरिक कपड़े पहनाए गए और सभी रस्मों के साथ उनका विवाह कराया गया.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें : ‘पीएम मोदी ने फ़ोन पर की मन की बात, बेहतर होता करते काम की बात’: झारखंड सीएम

Tags

Share this story