Boss के साथ कर दी ऐसी बात की आ गया गुस्सा, व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट आग की तरह हुआ वायरल

 
Boss के साथ कर दी ऐसी बात की आ गया गुस्सा, व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट आग की तरह हुआ वायरल

बॉस को वॉट्सऐप (Whatsapp) मैसेज या ईमेल (Email) भेजने से पहले उस संदेश को कितनी बार पढ़ते हैं? बार-बार ना... क्योंकि आप नहीं चाहते कि आपकी एक छोटी सी भूल आपको बॉस की नजरों में गिरा दे। लेकिन भैया... कभी सोचा था कि Hey शब्द भी किसी 'बॉस' को ऑफेंसिव लग सकता है। अगर नहीं सोचा, तो सोशल मीडिया पर वायरल इस स्क्रीनशॉट को अच्छे पढ़ लीजिए। यकीनन, इसके बाद आप अपने बॉस को मैसेज करते हुए Hey, Man और Dude जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

वायरल हो गया स्क्रीनशॉट

यह स्क्रीनशॉट एक रेडिट (Reddit) यूजर ने शेयर किया और लिखा, 'आप इस पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे? और भाई यह कैसे प्रोफेशनल नहीं है?' इस पोस्ट को न्यूज लिखे जाने तक 53 हजार से ज्यादा लाइक्स और 6 हजार से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। अधिकतर यूजर लिख रहे हैं कि भारत में बॉस को हमेशा 'सर' सुनना ही पसंद होता है। जबकि कुछ ने लिखा कि हर बॉस ऐसा नहीं होता।

WhatsApp Group Join Now
Boss के साथ कर दी ऐसी बात की आ गया गुस्सा, व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट आग की तरह हुआ वायरल

पहली बार में बातचीत का यह स्क्रीनशॉट आपको बेहद नॉर्मल लगेगा। लेकिन मैसेजेस पढ़ने के बाद आप असल दिक्कत समझ जाएंगे। कथित तौर पर बॉस का मैसेज आया- Hi श्रेयश, तुमने टेस्ट जमा कर दिया? शख्स ने जवाब देने के लिए Hey के साथ लिखा- नहीं अभी नहीं। बस 'बॉस' को यह बात हजम नहीं हुई। उसने तुरंत श्रेयश को बताया कि वह प्रोफेशनल नहीं है। मतलब, बंदे का Hey लिखना उनको रास नहीं आया।

बॉस ने दिया शख्स को प्रोफेशनल ज्ञान

श्रेयस के Hey के जवाब में 'बॉस' ने लिखा- Hi श्रेयस, मेरा नाम संदीप है। प्लीज Hey का प्रयोग न करें। यह मुझे ऑफेंसिव लगता है। अगर तुम्हें मेरा नाम याद नहीं रहता तो मुझे सिर्फ Hi लिखकर भेज दें। कभी भी प्रोफेशनल दुनिया में Dude, Man भी नहीं लिखना चाहिए। इसकी जगह Hello, Hi लिखा जा सकता है। साथ ही, सीनियर्स को कभी Chap या Chick भी नहीं लिखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Viral Video: हे भगवान! बाज ने अपने पंजों से दबा दी बंदर की गर्दन, हल्के दिल वाले न देखें वीडियो

Tags

Share this story