Knowledge Facts: भारत में 6,7,8 और 9 से क्यों शुरू होते हैं मोबाइल नंबर? जानिए इसके पीछे की वजह

 
Knowledge Facts: भारत में 6,7,8 और 9 से क्यों शुरू होते हैं मोबाइल नंबर? जानिए इसके पीछे की वजह

Knowledge Facts: देश में टेक्नोलॉजी का बिेस्तार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं आज की इस डिजिटल दुनिया में हर किसी के पास मोबाइल फोन होना तो लाजमी है क्योंकि इसके बिना व्यक्ति का गुजारा ही नहीं है. इसलिए आपने कभी गौर किया है कि भारत में 6,7,8 और 9 से ही मोबाइल नंबर क्यों शुरुआत होते हैं. आइए जानते हैं...

दरअसल, भारत में सभी मोबाइल नंबर 6,7,8 या फिर 9 से इसलिए शुरू होते हैं क्योंकि ये एक इंटरेस्टिंग फैक्ट है. भारत में जो नंबर एक से शुरू होते हैं वह एम्बुलेंस और पुलिस हेल्पलाइन नंबर होते हैं, जो कि महत्वपूर्ण नंबरों की श्रेणी में आते है.

Knowledge Facts: भारत में 6,7,8 और 9 से क्यों शुरू होते हैं मोबाइल नंबर? जानिए इसके पीछे की वजह

इसके अलावा 2,3,4 और 5 से शुरू होने वाले नंबर ज्यादातर टेलीफोन और landlines को बांटे जाते हैं. इसके बाद बचते हैं 6,7,8 और 9 नंबर जो कि मोबाइल नंबर्स के लिए जाकी किए जाते हैं, हालांकि इसमें भी कुछ नंबर ऐसे होते हैं जो कि काफी स्पेशल होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: हवाई जहाज से क्यों दूर रहती है आकाशीय बिजली? जानिए विशेष कारण

Tags

Share this story