कानून: इस देश में पुरुष को दो शादियां करनी हैं अनिवार्य, पहली पत्नी भी नहीं कर सकती है मना

 
कानून: इस देश में पुरुष को दो शादियां करनी हैं अनिवार्य, पहली पत्नी भी नहीं कर सकती है मना

आज के समय में लोग एक शादी करने के बाद चीजों को संभाल नहीं पाते हैं. वहीं एक देश ऐसा भी है जहां पर किसी की व्यक्ति के लिए दो शादियां करना अनिवार्य है. जबकि भारत में पहली शादी के होने के बाद भी आदमी दूसरी शादी तब कर सकता है जब उसका पहली पत्नी से कानूनी प्रक्रिया से तलाक हो जाए. लेकिन आज हम आपको जिस देश की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं वहां पर मर्दों के लिए स्पेशल कानून बने हैं. आइए जानते हैं इस कानून के बार में...

अफ्रीका महाद्वीप (Africa continent) के देशों में शादी को लेकर कई तरह के कानून हैं. लेकिन हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम इरीट्रिया (Eritrea) है. इस देश के अलावा ऐसा कानून कहीं और नहीं है. इस देश में मर्दों को दो शादी करना तो अनिवार्य ही है इसके लिए व्यक्ति का अगर नहीं है तो वह मना नहीं कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

अगर व्यक्ति शादी करने से मना करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाती है. यानि कि इस देस में रहने वाले हर व्यक्ति को दो शादियां करनी ही होती है. अगर वह इसके लिए किसी कारणवश मना करता है तो उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. माना जाता है कि इस देश में महिलाओं की वजह से यह अनोखा कानून बनाया गया है.

पत्नी भी नहीं कर सकती है मना

आपको बता दें कि इरीट्रिया का इथियोपिया से गृहयुद्ध चल रहा है जिसकी वजह से इस देश में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा एक हैरानी वाली बात यह है कि इस देश में महिलाओं के लिए एक अजीबो-गरीब कानून है. पति दूसरी शादी करता है तो उसकी पत्नी उसे मना भी नहीं कर सकती है. अगर पत्नी शादी में कोई बाधा पैदा करती है तो उसे जेल की हवा खानी पड़ जाती है.

शाहरुख के बंगले पहुंची NCB, श्टार किड अनन्या पांडेय के घर पर RAID, जानिए पूरा मामला

https://youtu.be/3cZqyPQvowU

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा जर्मनी की जनता भी झेल रही ‘महंगाई की मार’, जानिए इसके पीछे का असली कारण

Tags

Share this story