Lion Attack Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. जब शेर (Sher Ka Video) निकलता है तो बाकी सभी जानवर पीछे हो जाते हैं. जब कई सारे शेर झुंड में आते हैं तो हाथी को भी मार गिरा सकते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक भैंस शेरों के झुंड के बीच फंस गई और बाद में कुछ ऐसा हुआ कि भैंस वहां से अपनी जान बचाकर निकल गई.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि 1 शेरों के झुंड ने एक भैंस को दबोच रखा है लेकिन अचानक दो शेर नींव के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. बाकी के शेर दोनों शेर न्यू के बीच बढ़ जाते हैं और देखते ही देखते हैं चुपचाप वहां से उठकर भाग जाती है. शेरों की लड़ाई में भैंस की जान बचा ली और भैंस सही सलामत वहां से निकल गई.
देखिए Viral Video
Lions fight while eating a water buffalo, then it casually walks but come to think of this that’s how God always confuses your enemies.
— Victor kolo (@babbanyarro) August 19, 2022
“GO AND VERIFY” “Adamu Adamu” Obasanjo “Duncan Mighty” Shank Gokada #AsuuStrikeUpdate “Over 1.5” “Solomon Buchi” Tompolo “The Hate” pic.twitter.com/jxeb72XLgn
इस वीडियो को आप ट्विटर पेज Victor kolo पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे की कैसे इस भैंस की जान बच गई. शेर जब भी अपने शिकार को पकड़ता है तो उसे मार कर ही दम लेता है लेकिन इस वीडियो में बाकी के शेर शेर नींव की लड़ाई में पड़ गए इसी वजह से भैंस वहां से अपनी जान बचाकर भाग गई.
ये भी पढ़ें: चाची को चढ़ा झूला झूलने का ऐसा चश्का! पूरा वीडियो देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट