{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Lion Viral Video: OMG! गांव की सड़कों पर निकला 8 शेरों का झुंड, बाइक पर सवार लोगों की थम गई सासें

 

Lion Viral Video: शेर वैसे तो जंगल में रहते हैं लेकिन जंगल के आसपास जो गांव बसे होते हैं शेर कभी कबार उन गांव में घुस जाते हैं. अगर शेर के सामने कोई भी इंसान पड़ जाए तो उस पर हमला कर देते हैं. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहा हैं गुजरात के एक गांव में 8 शेरों का झुंड खुलेआम सड़कों पर घूम रहा है. यह वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि गुजरात के गांव की सड़कों पर 8 शेरों का झुंड घूम रहा है. यह शेर बिना किसी खास के सड़कों पर घूम रहे हैं. सड़क पर सामने से बाइक आती है लेकिन बाइक वाले शेरों का झुंड देखकर वही रुक जाते हैं और उनकी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं होती. हालांकि गाड़ियों की लाइट जैसे ही शेरों पर पड़ती है वह इधर उधर हो जाते हैं.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज Ghantaa पर देख सकते हैं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर अपने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई बोल रहा है आज तो पूरी बारात निकली है तो कोई बोल रहा है आज किसी की शामत आई है. इस वीडियो को देखने के बाद आप की भी आंखें खुली रह जाएंगी.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’