Machli Ka Video: ओ भाई साहब! समंदर से निकल मछली ने छुआ इंद्रधनुष, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Fish Viral Video

Machli Ka Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं दिनेश देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक अद्भुत वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक डॉल्फिन समंदर से निकलकर इंद्रधनुष छू कर वापस समंदर में चली जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि समंदर में से एक डॉल्फिन बाहर आती है और जैसे ही वह छलांग लगाती है वैसे ही इंद्रधनुष वहां पर आ जाता है और ऐसा लगता है कि डॉल्फिन इंद्रधनुष होकर वापस गई है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे लेकिन यह कुदरत का करिश्मा ही है.

देखिए Viral Video

वीडियो को आप टि्वटर पेज Jaimen Hudson पर देख सकते हैं. वीडियो पर लोग अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को देखने पर यही लगेगा कि यह वीडियो एडिट किया हुआ है लेकिन यह बस एक कुदरत का करिश्मा है. डॉल्फिन का उछलना और वहां पर उसी समय इंद्रधनुष प्रकट होना यह बस कुदरत की खूबसूरती है.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Exit mobile version