comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलMagarmach Ka Video: अरे दादा रे! शख्स ने मगरमच्छ को दिखाई टोपी, खाना समझ पानी से मुंह फैला कर आया बाहर

Magarmach Ka Video: अरे दादा रे! शख्स ने मगरमच्छ को दिखाई टोपी, खाना समझ पानी से मुंह फैला कर आया बाहर

Published Date:

Magarmach Ka Video: मगरमच्छ पानी का सबसे खतरनाक जानवर है‌ अगर कोई भी पानी के आसपास आता है तो मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है. मगरमच्छ पानी में कभी भी अपने शिकार को जिंदा नहीं छोड़ता. अगर कोई इंसान भी इसके आसपास जाता है तो वह उस पर भी हमला कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी मगरमच्छ को टोपी दिखाता है और मगरमच्छ उसे खाना समझ कर पानी से मुंह काला कर बाहर आ जाता है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि 2 आदमी नाव पर सवार हैं. आदमी नाव को पानी के बीच में ले जाता है और एक मगरमच्छ को टोपी दिखाता है. टोपी देखते ही मगरमच्छ को लगता है कि कोई जानवर है और मगरमच्छ मुंह फैला कर पानी से एकदम बाहर आ जाता है. आदमी टोपी को ऊपर उठा लेता है. मगरमच्छ आदमी की हाइट तक ऊपर आ जाता है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज crocodile world ig पर देख सकते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मगरमच्छ का यह अनोखा वीडियो आपने भी नहीं देखा होगा. अपने शिकार को मगरमच्छ झगड़ों में इस कदर तब उठता है कि उसके तुरंत बाद ही उसकी मौत हो जाती है. इसलिए इंसानों को मगरमच्छ से दूर ही रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बैग की चेन खोलकर धीरे से सेब चुरा ले गया बंदर, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...