comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलViral Video: OMG! हूबहू मिथुन दा की तरह दिखता है यह आदमी, वीडियो देख लोग बोले 'यह तो मिथुन का सस्ता वर्जन है'

Viral Video: OMG! हूबहू मिथुन दा की तरह दिखता है यह आदमी, वीडियो देख लोग बोले ‘यह तो मिथुन का सस्ता वर्जन है’

Published Date:

Viral Video: बॉलीवुड एक्टर्स के हमशक्लों की वीडियोस सोशल मीडिया पर आपको देखने को मिल जाती होंगी. यह डुप्लीकेट हूबहू एक्टर्स की कॉपी लगते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के हमशक्ल नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और कुछ लोग इस आदमी को ट्रोल भी कर रहे हैं.

वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हूबहू मिथुन चक्रवर्ती की तरह कपड़े पहन कर और उनकी तरह एक्टिंग कर रहा है. अगर आप भी यह वीडियो देखेंगे तो एक बार को आप भी धोखा खा जाएंगे कि असली में मिथुन चक्रवर्ती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप  khandesimithundada9 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद थोड़ी देर के लिए आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह आदमी सच में मिथुन है या नहीं. कुछ लोग इस शख्स को उनके लुक के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. कोई बोल रहा है ‘टेढ़े मुंह वाला मिथुन’ तो कोई बोल रहा है ‘यह तो मिथुन दा की सस्ती कॉपी है’.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...