{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bandar Ka Video: अरे गजब! यह बंदर है भगवान राम का असली भक्त, मूंगफली के दानों से लिखा 'राम नाम'

 

Bandar Ka Video: भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी हैं. हनुमान जी ने बन्दर के रूप में जन्म लिया था. ऐसे में हिंदू धर्म में बंदरों को आज भी पूजनीय माना जाता है. सोशल मीडिया पर आजकल एक बंदर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आपका दिल खुश हो जाएगा. वैसे यह वीडियो थोड़ा कन्फ्यूज करने वाला भी है. आप भी ये वीडियो देखने के बाद दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक बंदर मूंगफली से ‘राम’ नाम लिखता नजर आ रहा है. अब लोग ये नजारा देख कर कन्फ्यूज हो रहे हैं कि बंदरों को तो पढ़ना-लिखना आता नहीं है, फिर ये बंदर भला ‘राम’ नाम कैसे लिख रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को देख कर कंफ्यूज हैं, पर असल में इसकी सच्चाई कुछ और ही है, जिसका पता लगने पर आप भी चौंक जाएंगे.

यहाँ देखें वायरल वीडियो

असल में वीडियो को रिवर्स कर दिया है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बंदर ‘राम’ नाम लिख नहीं रहा बल्कि ‘राम’ नाम तो पहले से ही लिखा हुआ था और वो बंदर उन मूंगफली को एक-एक कर वहां से हटा रहा था. ऐसे में वीडियो को रिवर्स करने पर पता चल रहा था कि बंदर ही मूंगफली से ‘राम’ नाम लिख रहा है. वीडियो देख कर ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा की बन्दर बस मूंगफली खा रहा है.

ये भी पढ़ें: क्या अब कभी पाकिस्तान के पीएम नहीं बन पाएंगे इमरान खान? जानिए कौन पड़ा है हाथ धोकर पीछे