मुरादनगर: घर के नीचे खड़ी बिजली विभाग की टीम और ऊपर तार हटाता युवक, वीडियो हो रहा वायरल

 
मुरादनगर: घर के नीचे खड़ी बिजली विभाग की टीम और ऊपर तार हटाता युवक, वीडियो हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से बिजली चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. इस बिजली चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह घटना गाजियाबाद के मुरादनगर (Muradnagar) की है. यहां पर जब बिजली विभाग की टीम लोगों के घरों में चेकिंग कर रही थी. तभी एक व्यक्ति प्लास लेकर अपने घर की छत पर पहुंंचकर तार हटाता हुआ वीडियो में कैद हो गया है. वहीं इस मामले में मुकदर्मा दर्ज हो गया है.

गर्मी के सीजन में बिजली विभाग की टीम गली मोहल्लों में जाकर चेकिंग करती हैं कि कहीं कोई भी व्यक्ति चोरी से तो बिजली का उपयोग नहीं कर रहा है. वहीं मंगलवार को जब बिजली विभाग की टीम गाजियाबाद के मुरादनगर में चेकिंग के लिए गई तो एक घर में चोरी की बिजली चल रही थी इस पर अधिकारियों ने इस घर के दरवाजे खोलने के लिए कहे लेकिन उस व्यक्ति ने दरवाजा नहीं खोला. यहां देखें ये मजेदार वीडियो..

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ians_india/status/1414932119999197185

इसके बाद अधिकारियों को जब कुछ दाल में काला लगा तो उन्होंने बिजली चोरी संदेह होने पर लाइनमैन को उसके बराबर वाले घर पर चढ़ाकर वीडियो ग्राफी करने के लिए कहा तो मामला कुछ और ही निकला. लाइनमैन ने देखा कि आराम से छत पर लेटते हुए एक व्यक्ति अपनी छत पर रिंगता हुआ आ रहा है और प्लास से तार को काटने की कोशिश करते है लेकिन असफल रहता है. यह घटना वीडियो में कैद हो गई है.

ये भी पढ़ें: मूर्तिकार ने बनाई ‘Modi Gullak’ सुर्खियों में छाई , जानें कहां से आया ये आइडिया

Tags

Share this story