comscore
Thursday, March 30, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलOptical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं 3 टांग वाले घोड़े,सही गिनती बताने में 99 प्रतिशत लोग हुए फेल

Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं 3 टांग वाले घोड़े,सही गिनती बताने में 99 प्रतिशत लोग हुए फेल

Published Date:

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आजकल अलग अलग ट्रैंड चलते रहते हैं उन्हीं में से एक है Optical Illusion । आप्टीकल इल्यूजन में हमें अलग अलग पहेली हल करनी होती है। कभी कुछ खोजना होता है तो कभी किसी तस्वीर में अंतर पता करना होता है।ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। लेकिन ये लोगों को एक तरह से परेशान भी कर रहा है। उनमें से कुछ चित्र यह बताते हैं कि व्यक्ति के दिमाग का कौन-सा भाग ज्यादा डॉमिनिट करता हैं जबकि कुछ व्यक्ति के पर्सनैलिटी के बारे में जानकारी देते हैं।इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर को आप ऑप्टिकल इल्यूजन का बिल्कुल सही उदाहरण मान सकते हैं। इस तस्वीर को ध्यान देखिए और बताइए कि इसमें 3 टांग वाले कितने घोड़े छिपे हुए हैं। कई लोगों को बहुत खोजने के बाद भी सारे घोड़े नजर नहीं आए। अच्छे अच्छे लोगों का इस तस्वीर को देखने के बाद दिमाग घूम जाएगा और शायद ही वो सभी घोड़ों को खोज पाएं। आइए देखते हैं कि इस तस्वीर में क्या छुपा है। इस तस्वीर में आपको ढ़ेर सारे घोड़े नजर आ रहे होंगे लेकिन इन्ही घोड़ों के बीच कुछ 3 टांग वाले घोड़े भी छिपे हुए हैं आपको 10 सेकेंड में उन सभी घोड़ों को खोजना है और उनकी गिनती बताकर अपने आप को जीनियस साबित करना है।

ऐसे सोल्व होगा Optical Illusion:

इस तस्वीर ने बहुत से लोगों का माथा दर्द कर दिया है। क्योंकि तस्वीर में कुछ ऐसे घोड़े भी छिपे हुए हैं जिनकी सिर्फ 3 ही टांगे हैं।लेकिन अधिकतर लोग उन सभी घोड़ों को खोजकर उनकी गिनती करने में असफल रहें हेैं।अगर आप इस पहेली को सुलझाना चाहते हैं तो सिर्फ आंखों का ही नहीं, दिमाग का भी इस्तेमाल करें। जी हां, अगर आपको पहेली सुलझानी है तो जरूरत है कि आप तस्वीर को बहुत गौर से देखें। अगर कुछ समझ नहीं आ रहा, तो आपको बता दें कि दरअसल, घोड़े आपस में इतने मिलते जुलते हैं कि उन्हें देख पाना कठिन है। आप तस्वीर को हर तरह से बड़े ध्यान से देखिए और जवाब आपको आसानी से मिल जाएगा।अगर अब भी नहीं मिला तो आप ऊपर दी गई तस्वीर में घोड़ों को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दईया रे! बब्बर शेर ने शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ डाला, वीडियो देख लोग बोले-‘यही है असली बॉस’

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

बाज़ार में बिक रहे वनस्पति तेल/घी क्या वाकई में हैं कोलेस्ट्रॉल फ्री

भारतीय बाज़ारो में बिक रहे वनस्पति तेलो के प्रचार...

Royal Enfield को जल्द ही सीधा टक्कर देने आ रही है Bajaj-Triumph की बाइक

भारतीय बाजार में रॉयल इनफील्ड़ Royal Enfield की रेटरो...

IPL 2023: Rohit Sharma ने आधी पिच पर आकर ठोका तूफानी शॉट, देखे ये फायरिंग वीडियो

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की...

Karnataka Assembly Election 2023 की हुई घोषणा, क्या BJP दोहराएगी 38 साल पुराना इतिहास?

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा...

Pakistan का ट्विटर अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक, 9 महीने में तीसरी बार किया गया बैन

पड़ोसी देश Pakistan की सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत...