{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपी है एक बिल्ली, 10 सेकेंड में ढूंढ़ने वाले को समझा जाएगा जीनियस

 

सोशल मीडिया पर आजकल अलग अलग ट्रैंड चलते रहते हैं उन्हीं में से एक है Optical Illusion. आप्टीकल इल्यूजन में हमें अलग अलग पहेली हल करनी होती है. इसकी लोकप्रियता ऐसी है कि यह कल्चर का एक हिस्सा बन गया है. बता दें कि ऑब्जर्वेशन स्किल में सुधार करने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को सॉल्व करना बेहद जरूरी है. क्या आपके पास अच्छा ऑब्जर्वेशन स्किल है? आइए वायरल होने वाले इस तस्वीर से पता करते हैं.

Optical Illusion का सही उदाहरण है ये तस्वीर

आपके सामने एकवॉक इन क्लॉज़ेट की तस्वीर है. इस तस्वीर में आपको अलमारी के अंदर बहुत से कपड़े दिख रहे होंगे. साथ ही, जमीन पर भी कुछ कपड़े नजर आ रहे होंगे.इसके अलावा आपको तस्वीर में बैग्स और जूते दिख रहे होंगे. इन सबके बीच एक बिल्ली छिपी हुई है. आपको 10 सेकेंड में उस बिल्ली को खोजना है. 

10 सेकेंड में ढूंढ़ने वाला होगा जीनियस

बड़े से बड़े धुरंधर भी इस बिल्ली को खोजने में फेल हो रहे हैं। आपको इस बिल्ली को खोजना है और अपने आप को जीनियस साबित करना है। अगर आप 10 सेकेंड में बिल्ली को खोज लेंगे तो आपको सबसे बड़ा जीनियस कहा जाएगा।

ऐसे सोल्व होगा Optical Illusion:

अगर आप इस पहेली को सुलझाना चाहते हैं तो सिर्फ आंखों का ही नहीं, दिमाग का भी इस्तेमाल करें। जी हां, अगर आपको पहेली सुलझानी है तो जरूरत है कि आप तस्वीर को बहुत गौर से देखें। तस्वीर को ध्यान से देखिए, तस्वीर के दाएं तरफ जहां बैग्स रखें हैं, उससे हल्की बाएं ओर आपको जूते-चप्पल नजर आ रहे होंगे. दाएं तरफ से जो पहला जूते-चप्पल वाला ब्लॉक है, उसमें आपको एक कपड़ा लटकता हुआ दिख रहा है. इस कपड़े के पीछे ही बिल्ली छिपी हुई है.

ये भी पढ़ें: Optical Illusion- इस तस्वीर में छुपे हैं 9 चेहरे,दम है तो 10 सोकोंड में ढूंढ़कर बताइए