comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलOptical Illusion: पिकनिक मनाने गए परिवार को अचानक से दिखा मगरमच्छ, 13 सेकेंड में ढूंढ़ने का है चैलेंज

Optical Illusion: पिकनिक मनाने गए परिवार को अचानक से दिखा मगरमच्छ, 13 सेकेंड में ढूंढ़ने का है चैलेंज

Published Date:

सोशल मीडिया पर आजकल अलग अलग ट्रैंड चलते रहते हैं उन्हीं में से एक है Optical Illusion. आप्टीकल इल्यूजन में हमें अलग अलग पहेली हल करनी होती है. इसकी लोकप्रियता ऐसी है कि यह कल्चर का एक हिस्सा बन गया है. बता दें कि ऑब्जर्वेशन स्किल में सुधार करने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को सॉल्व करना बेहद जरूरी है. क्या आपके पास अच्छा ऑब्जर्वेशन स्किल है? आइए वायरल होने वाले इस तस्वीर से पता करते हैं.

Optical Illusion का सही उदाहरण है ये तस्वीर

तस्वीर में एक पिकनिक सीन दिखाया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक परिवार खाना परोसने के लिए तैयार था, लेकिन तभी वहां पर एक विशालकाय मगरमच्छ आ पहुंचा.परिवार को तो तुरंत ही नजर आ गया और वह दूर जाकर खड़े हो गए. इस दौरान उन्होंने पिकनिक मनाने वाली जगह से एक तस्वीर क्लिक कर ली और अब आपको इस तस्वीर में 13 सेकंड के भीतर एक मगरमच्छ को खोजने की जरूरत है.

Optical Illusion

13 सेकेंड में ढूंढ़ने वाला होगा जीनियस

बड़े से बड़े धुरंधर भी इस मगरमच्छ को खोजने में फेल हो रहे हैं। आपको इस मगरमच्छ को खोजना है और अपने आप को जीनियस साबित करना है। अगर आप 13 सेकेंड में मगरमच्छ को खोज लेंगे तो आपको सबसे बड़ा जीनियस कहा जाएगा।रूसी कार्टूनिस्ट वेलेंटाइन डबिनिन द्वारा डिजाइन किए गए विजन टेस्ट का दावा है कि दुनिया की आबादी का केवल 1% ही छवि में छिपे हुए सांप को दो मिनट से भी कम समय में ढूंढ सकता है।

ऐसे सोल्व होगा Optical Illusion:

Optical Illusion

अगर आप इस पहेली को सुलझाना चाहते हैं तो सिर्फ आंखों का ही नहीं, दिमाग का भी इस्तेमाल करें। जी हां, अगर आपको पहेली सुलझानी है तो जरूरत है कि आप तस्वीर को बहुत गौर से देखें। बता दें कि मगरमच्छ को ब्रिज और पानी के पास आराम करते देखा जा सकता है. इसे आसान पहचान के लिए लाल घेरे से चिह्नित किया गया है.अगर कुछ समझ नहीं आ रहा, तो आप ऊपर दी गई तस्वीर में मगरमच्छ को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Optical Illusion- इस तस्वीर में छुपे हैं 9 चेहरे,दम है तो 10 सोकोंड में ढूंढ़कर बताइए

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...