{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Optical Illusion: सिर्फ 1 प्रतिशत लोग इस तस्वीर में छिपे चेहरों को देख सकते हैं,आपको दिखे क्या?

 

सोशल मीडिया पर आजकल अलग अलग ट्रैंड चलते रहते हैं उन्हीं में से एक है Optical Illusion. ऑप्टिकल इल्यूजन ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। लेकिन ये लोगों को एक तरह से परेशान भी कर रहा है। उनमें से कुछ चित्र यह बताते हैं कि व्यक्ति के दिमाग का कौन-सा भाग ज्यादा डॉमिनिट करता हैं जबकि कुछ व्यक्ति के पर्सनैलिटी के बारे में जानकारी देते हैं।

ये तस्वीर है Optical Illusion का सही उदाहरण

इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर को आप ऑप्टिकल इल्यूजन का बिल्कुल सही उदाहरण मान सकते हैं। इस तस्वीर को ध्यान देखिए और बताइए कि इसमें कौन से दो इंसानी चेहरें छुपे है। कई लोगों को बहुत खोजने के बाद भी चेहरे कहीं नजर नहीं आ रहे है। अच्छे अच्छे लोगों का इस तस्वीर को देखने के बाद दिमाग घूम जाएगा और शायद ही वो इन चेहरों को खोज पाएं।

10 सेकेंड में ढूंढ़ने वाले को समझा जाएगा जीनियस

बड़े से बड़े धुरंधर भी इन चेहरों को खोजने में फेल हो रहे हैं। आपको इन चेहरों को खोजना है और अपने आप को जीनियस साबित करना है। अगर आप 10 सेकेंड में चेहरों को खोज लेंगे तो आपको सबसे बड़ा जीनियस कहा जाएगा।

ऐसे सोल्व होगा Optical Illusion:

तस्वीर में आप एक कमरे के भीतर महिला और फूलों के गमले को देख सकते हैं. महिला ने हाथ में एक फूल लिया हुआ है और वह कुछ सोच रही है. शायद वह भी उन चेहरों की ही तलाश में है. पहली नजर में इस इल्यूजन को तोड़ना असंभव-सा लगेगा. लेकिन जब आप स्केच को गौर से देखेंगे, तो शायद आप इस इल्यूजन को डिकोड कर लेंगे.अगर अब भी आपको चेहरे नही दिखे हैं तो आप ऊपर की तस्वीर में उनकी सही लोकेशन देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Optical Illusion- इस तस्वीर में छुपे हैं 9 चेहरे,दम है तो 10 सोकोंड में ढूंढ़कर बताइए