comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलOptical Illusion Photo: इन पेड़ों के बीच छिपी बैठी है एक लोमड़ी, दावा है एक घंटे में भी नहीं खोज सकते आप

Optical Illusion Photo: इन पेड़ों के बीच छिपी बैठी है एक लोमड़ी, दावा है एक घंटे में भी नहीं खोज सकते आप

Published Date:

Optical Illusion Photo: दिमागी टेस्ट लेने वाली तस्वीरों की कड़ी में हम फिर से एक तस्वीर लेकर हाजिर हैं, जो अपने अंदर एक रहस्य को छिपाए हुए है. हमेशा की तरह लोग उस रहस्य को ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं. कुछ लोगों को सफलता मिल रही है को तो कुछ असफल भी हो रहे हैं।ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरों की खास बात यह है कि लोगों के दिमाग को पहले की अपेक्षा तेज तर्रार बनाती है। जितना ज्यादा इन तस्वीरों को लोग सोल्व करते हैं उतना ही उनका दिमाग और नजर शार्प होते चला जाता है। इस बार जो हम आपके लिए तस्वीर लेकर आए हैं उसमें एक लोमड़ी छिपी हुई है।

जंगल में छिपी है लोमड़ी

वायरल हो रही ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी यह तस्वीर हमें चारों ओर जंगल ही जंगल दिखाती है. हर तरफ आपको पेड़ ही पेड़ नजर आ रहे होंगे. लेकिन इस तस्वीर में एक लोमड़ी छिपी हुई है और मजे से आराम फरमा रही है। ज्यादातर लोगों का उत्तर तो गलत ही जा रहा है। लेकिन कुछ जीनियस भी हैं जो तस्वीर को तुरंत सोल्व कर दे रहे हैं।

यहां देखें Optical Illusion Photo

OPTICAL ILLUSION
SOURCE – INTERNET

गौर से देखिए यही है लोमड़ी

आप तुरंत हार मत मानिए इस तस्वीर को गौर से देखते रहिए आपको कहीं न कहीं लोमड़ी बैठी हुई जरूर मिल जाएगी. सबसे पहले आपको तस्वीर के राइट साइड में नजर दौड़ाना है और वहीं पर एकाग्र हो जाना है. कुछ ही देर में आपको लोमड़ी दिख जाएगी।

यहां देखिए रिजल्ट

optical illusion

यदि आपने बिना हमारी मदद के तस्वीर में से लोमड़ी को ढूंढ निकाला है तो सही मायने में आप जीनियस हैं. क्योंकि ज्यादातर लोग तो ज्यादा समय लेने के बाद भी रहस्य को सोल्व नहीं कर पा रहे हैं. चलिए, फिर मिलते हैं एक नई ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीर के साथ तब तक पढ़ते रहिए The Vocal News Hindi.

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...