Optical Illusion Quiz: मनोविज्ञान और मस्तिष्क के काम करने के तरीके को समझने के बाद कुछ तस्वीरें या पैटर्न इस तरह बना दिए जाते हैं कि हमारी नज़रें (Mind Bending Optical Illusion) सामने रखे सच को भी नहीं देख पातीं. ऐसे ही Optical Illusion वाली एक तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल (Viral On Internet) हो रही है, जिसे डिकोड कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।ये तस्वीर दरअसल एक कार्टून की तरह बनाई गई है. हंगरी के आर्टिस्ट ग्रेगली डलास (Gergely Dudas) की बनाई तस्वीर में आपको कछुए ही कछुए दिखाई दे रहा हैं. इन्हीं के बीच तस्वीर में अगर 20 सेकेंड के अंदर-अंदर आपको कछुओं के बीच एक सांप दिखाई दे गया तो यकीन मानिए आपके पास बाज़ की नज़र है क्योंकि कोई भी ये कारनामा आसानी से नहीं कर पाया। तो चलिए शुरू कर दीजिए सांप की खोज।
Optical Illusion Quiz के लिए 20 सेकेंड का चैलेंज
ग्रेगली डलास (Gergely Dudas) अक्सर अपने आर्टवर्क के ज़रिये इस तरह के चैलेंज देते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने लोगों को अपने स्किल से लोगों को हैरान कर दिया है. तस्वीर के अंदर कछुओं के बीच कुछ इस तरह के सांप छिपा हुआ है कि एक बार में इसे ढूंढ पाना नामुमकिन है. ज़रा ध्यान से देखने के बाद ही आप कार्टून से ही बने सांप को नोटिस कर पाएंगे.।हां, इस चैलेंज का टाइम 20 सेकेंड है, जो इसे देखने वालों के लिए और भी ज्यादा मुश्किल बना रहा है। आप भी अपनी आंख का टेस्ट लेते हुए एक बार ज़रूर सांप को ढूंढने की कोशिश कीजिए।

अगर नहीं मिला, तो देख लीजिए
हमें पता है कि सांप को ढूंढने में आपको अच्छा-खासा स्ट्रगल करना पड़ रहा होगा। ज़रा अपनी नज़रों को ऊपर से नीचे तक दौड़ाइए और ध्यान से एक-एक कछुए को देखिए। इन्हीं के बीच सांप छिपा हुआ है।अगर अब भी आप उसे नोटिस नहीं कर पाए हैं, तो चलिए हम ही जवाब बता देते हैं। तस्वीर में सांप की निकली हुई जीभ उसे कछुओं से अलग कर रही है और उसके साथ शेल भी नहीं है।