Optical Illusion: सोशल मीडिया पर इन दिनों रहस्यों से भरी तस्वीरें यानी ऑप्टिकल इल्यूजन की धूम है. लगभग हर रोज इससे जुड़ी तस्वीरें सामने आती हैं, जो दिमाग घुमा देती है. इन तस्वीरों को सोल्व करने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है और उसके अंदर जिसने सोल्व कर लिया वो जीनियस माना जाता है. ऑप्टिकल इल्यूजन हर उम्र वर्ग के लोगों को पसंद आता है। इससे जुड़ी तस्वीरें सामने आते ही लोग इसे सोल्व करने में जुट जाते हैं।अब फिर से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें आपको चारों ओर स्नो फॉल दिख रहा होगा उसी में एक खरगोश भी छिपा हुआ है।
तस्वीर में छिपा है खरगोश
वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देखेंगे कि कोई पहाड़ी जगह दिख रही है. चारों ओर हुए स्नो फॉल से वातावरण खुशनुमा दिख रहा है. एक सीटिंग चेयर भी रखी हुई है जो पूरी तरह से बर्फ से बनी चादर से ढक गई है।चेयर के आस-पास ही खरगोश भी छिप गया है। आपको करना सिर्फ इतना है कि उसे 20 सेकेंड के अंदर खोजकर निकालना है।

खोजिए मिल जाएगा खरगोश
आप लगातार कोशिश करते रहिए क्योंकि खरगोश तस्वीर में ही आपको दिखेगा। हो सकता है थोड़ा समय लग जाए लेकिन मिलेगा जरूर. कुछ हिंट हम भी आपको दे देते हैं। आप चेयर के दाईं तरफ नजर दौड़ाइए आपको उसे नीचे बैठा खरगोश दिख जाएगा। वो आपकी ही तरफ देखता नजर आ रहा है।

देखा मिल गया न छिपा हुआ खरगोश। अगर आपने तय सीमा में उसे ढूंढ लिया है तो निश्चित तौर पर आप जीनियस ही हैं. चलिए मिलते हैं रहस्यों से भरी एक नई तस्वीर के साथ। तब तक आप बने रहिए The Vocal News Hindi के साथ।