{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छुपा है एक रिमोट,दम है तो ढूंढ़कर बताइए

 

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आजकल अलग अलग ट्रैंड चलते रहते हैं उन्हीं में से एक है Optical Illusion । आप्टीकल इल्यूजन में हमें अलग अलग पहेली हल करनी होती है। कभी कुछ खोजना होता है तो कभी किसी तस्वीर में अंतर पता करना होता है।इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर को आप ऑप्टिकल इल्यूजन का बिल्कुल सही उदाहरण मान सकते हैं। इस तस्वीर को ध्यान देखिए और बताइए कि इसमें रिमोट कहां पर है। कई लोगों को बहुत खोजने के बाद भी रिमोट कहीं नजर नहीं आया है। अच्छे अच्छे लोगों का इस तस्वीर को देखने के बाद दिमाग घूम जाएगा और शायद ही वो रिमोट को खोज पाएं। आइए देखते हैं कि इस तस्वीर में रिमोट कहां पर है?इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में सोफा, कुर्सियां, घड़ी और पेड़ पौधे बना हुए नजर आ रहे हैं। इन सभी के बीच कहीं पर रिमोट भी है। अब आपको उस रिमोट को खोजना है और अपने आप जीनियस साबित करना है। अगर आप 15 सेकेंड में रिमोट को खोज लेंगे तो आपको सबसे बड़ा जीनियस कहा जाएगा।

यहां देखें Optical Illusion:

source-internet

इस वायरल तस्वीर में सोफा, कुर्सियां, घड़ी और पेड़ पौधे बना हुए नजर आ रहे हैं। इन सभी के बीच कहीं पर रिमोट भी है। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि इस तस्वीर में सबसे नीचे रिमोट है। अगर आप इतना कुछ बताने के बाद भी रिमोट को नहीं खोज पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस तस्वीर में रिमोट को खोजने में 99 फीसदी लोग फेल हो गए हैं। एक बार फिर ध्यान से तस्वीर को देखिए नीचे की तरफ आपको रिमोट दिखेगा। अभी नहीं देख पाएं हैं तो कोई बात नहीं है। हमने आपके लिए रिमोट पर लाल घेरा लगा दिया है जिससे आप रिमोट को देख पायेंगे।

यह भी पढ़ें: Optical Illusion Viral Photo- अगर है हिम्मत तो इस तस्वीर में छिपे भालू को खोजकर दिखाओ