{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Optical Illusion Viral: चेहरा घोड़े का और हाथ इंसान के,अगर आप ने पता लगा ली इस फोटो की सच्चाई तो आप हैं जीनियस

 

Optical Illusion Viral: सोशल मीडिया पर आजकल ऑप्टिकल इल्यूजन का एक अलग ही ट्रैंड चल रहा है।हर दिन कोई न कोई आप्टीकल इल्यूजन वायरल होता रहता है। ये इल्यूजनस बड़े ही मजेदार होते हैं इन्हें सोल्व करने के लिए लोग ऐडी़ चोटी का जोर लगा देते हैं।ऐसा ही एक इल्यूजन (Optical Illusion) सोशल मीडिया यूजर्स को काफी कंफ्यूज कर रहा है। इस फोटो को देखकर आपको भी लगने लगेगा कि एक घोड़े ने हेलमेट (Helmet) पहना हुआ है और उसके इंसानों जैसे हाथ हैं। लेकिन क्या ऐसा संभव है? तो गौर से देखिए इस फोटो को और समझिए कि आखिर माजरा क्या है?अगर आपने पता कर ली फोटो के पीछे की सच्चाई तो आप है जीनियस।

सोशल मीडिया पर हुआ Optical Illusion Viral

इस फोटो में आप देखेंगे कि एक घोड़े ने हेलमेट पहना हुआ है और वह डोनेट खा रहा है।सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही ये फोटो लोगों को अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर रही है। बहुत कम लोग समझ पा रहे हैं कि आखिर इस फोटो में क्या गलत है।अगर आपने इस पहेली को सुलझा लिया है तो बधाई हो आप भी जीनियस (Genius) लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

ऐसे मिलेगा जवाब

दरअसल ये फोटो बेहतरीन फोटोग्राफी का बिल्कुल सटीक उदाहरण है। असल में घोड़े के बराबर में एक और लड़की घुड़सवारी (Horse Riding) कर रही है। ये लड़की घुड़सवारी करते-करते डोनट खा रही है। लेकिन इसका चेहरा बराबर वाले घोड़े की तरफ है जिससे कि लड़की का चेहरा (Face) छुप गया है और ठीक इसी वक्त फोटोग्राफर द्वारा ये फोटो खींची गई है जिससे ऐसा लग रहा है कि घोड़ा ही हेलमेट पहनकर डोनट खा रहा है। यही कारण है कि फोटो देखने वाले लोग कंफ्यूज (Confuse) होकर असली परिस्थिति को नहीं समझ पा रहें है।

यह भी पढ़ें: Optical Illusion- अगर आप हैं जीनियस तो 15 सेकेंड में ढूंढ़ कर दिखाएं इस तस्वीर में छुपे कीड़े को