Photo Viral: IAS अधिकारी किसान बनकर पहुंचा खाद की दुकान, फिर ऐसे पकड़ी गई चोरी

 
Photo Viral: IAS अधिकारी किसान बनकर पहुंचा खाद की दुकान, फिर ऐसे पकड़ी गई चोरी

आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) में ऐसा मामला सामना आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. आंध्र प्रदेश कैकलुरु और मुदीनेपल्ली मंडल की खाद की दुकानों पर एक आईएएस अधिकारी किसान के भेष में पहुंचा तो कोई पहचान न पाया. दुकानदार ने ग्राहक समझकर अपने हिसाब से मनचाहे पैसे लिए तो अधिकारी चौकन्ने रह गए. इस दौरे के बाद आईएएस अधिकारी जी सूर्य प्रवीण चंद ने दो दुकानों को सील कर दिया है. इस मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, कुछ दिनों से आईएएस अधिकारी जी सूर्य प्रवीण चंद के पास शिकायतें आ रही थीं कि खाद की दुकानों पर किसानों से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं. इस शिकायत पर सूर्य प्रवीण चंद ने यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया है कि जो यूरिया 266.50 का मिलना चाहिए वो दुकानदार 280 रुपये का बेच रहे हैं. साथ ही किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड की डिटेल भी नहीं ली जा रही थी. इस पर यह कार्रवाई की गई है.

WhatsApp Group Join Now

वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

https://twitter.com/sushilrTOI/status/1423905310171828227

सुशील राव ने अपने ट्वीटटर अकाउंट इस मामले की कुछ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बाइक पर सवार होकर आईएस अधिकारी खाद की दुकान जाने के लिए बैठ जाते हैं. इसके बाद वह किसान के भेष में दुकान पहुंचकर दुकानदार से सामान लेते हैं. जिससे दुकानदार की चोरी पकड़ी जाती है. वहीं इस शिकायत का पर्दाफाश करने के लिए आईएएस अधिकारी की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दो मुंह वाले सांप ने ऐसे किया चूहों का शिकार, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

Tags

Share this story