पायलट ने आसमान में बनाई राष्ट्रीय पक्षी कीवी की तस्वीर, तेजी से हो रही वायरल

 
पायलट ने आसमान में बनाई राष्ट्रीय पक्षी कीवी की तस्वीर, तेजी से हो रही वायरल

न्यूजीलैंड (New Zealand) में आजकल राष्ट्रीय पक्षी कीवी (Kiwi) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले चैरिटी कोरू केयर के वार्षिक कार्यक्रम में विकलांग और बीमारियों से पीड़ित 50 बच्चों को न्यूजीलैंड की हवाई यात्रा करने गई थी, जिससे वो पूरे न्यूजीलैंड का देखकर आनंद उठा सके.

Flightradar24 ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि एक बोइंग 787 विकलांग और बीमारियों से ग्रसित 50 बच्चों को उनके जीवन की उड़ान में ले गया और वहां से उसने एक तस्वीर खींची है. उन्होंने बताया कि इस दौरान तस्वीर में एक विशाल कीवी की फोटो दिखाई दे रही है. Flightradar24 के यह ट्वीट करने के बाद से न्यूजीलैंड में इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/flightradar24/status/1393750013117861888

आपको बता दें कि कीवि न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी है इसलिए यह तस्वीर लोगों को काफी लुभा रही है. पायलट ने आसमान में इतने तरीके से प्लेन उड़ाया कि कीवी का डिजाइन बना दिया है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्लेन कहां पर है और किस अद्भुत तरीके से कीवी की तस्वीर को बनाया गया है.

न्यूजीलैंड में यह तस्वीर लोगों के दिलों को छू गई है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो रही है. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के चैरिटी कोरू केयर विकलांग बच्चों के लिए इस तरह के वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है.

ये भी पढ़ें: मैक्सिको की Andrea Meza बनी 69वीं Miss Universe, मिस ब्राजील को दी शिकस्त

Tags

Share this story