Shaadi Ka Video: कई बार शादियों में कुछ ऐसा हो जाता है जिससे वह शादी यादगार बन जाती है. कई लोग शादियों में अलग-अलग तरह की चीजें रखवाते हैं ताकि शादी की रौनक बढ़ जाए. आज हम आपको शादी का एक फनी वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें दूल्हे के लिए वरमाला ड्रोन से आ रही है लेकिन दूल्हा कुछ ऐसी हरकत कर देता है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने के लिए खड़े हैं और ड्रोन से वरमाला हवा में लटक रही है. लेकिन दूल्हे से सब्र नहीं होता और जैसे ही वरमाला दूल्हे के हाथ लगती है वह तेजी से उसे खींच लेता है और वरमाला के साथ-साथ ड्रोन भी नीचे आ जाता है. दूल्हा वरमाला ड्रोन से निकलता है और उसे फेंक देता है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज Ghantaa पर देख सकते हैं. वीडियो पर अब तक 27000 लाइक्स आ चुके हैं और इस वीडियो पर लोग अलग-अलग अंदाज में फनी कमेंट कर रहे हैं. कोई बोल रहा है लगता है ‘दूल्हे को कुछ ज्यादा ही जल्दी है’ तो कोई बोल रहा है ‘दूल्हे से रहा नहीं जाता’. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हंसी के ठहाके लगाएंगे.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’