Viral Video: जंगल से कई बार शेर (Lion Video) आस-पास के गांव में घुस जाते हैं और या तो किसी पर हमला कर देते हैं या किसी जानवर को मारकर खा लेते हैं. शेर जब गांव में घुसता है तो उसके सामने जो भी आता है वह उस पर हमला कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो में आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक शेर गांव के अंदर घुस आया और उस शहर के हमले से बाल-बाल बचा एक आदमी.
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर गांव में घुस आया और एक आदमी के बिल्कुल पास से वह गुजर कर गया, अगर गलती से भी उसकी नजर आदमी पर पड़ जाती तो शेर उस पर हमला कर देता लेकिन आदमी की किस्मत अच्छी थी कि शेर सीधा निकल गया. यह वीडियो देखकर आपकी भी सांसे थम जाएंगी.
देखिए Viral Video
आप यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज one_earth__one_life पर देख सकते हैं इस वीडियो को देखने के बाद एक बार को आप आपको भी लगेगा कि यह आदमी तो गया लेकिन शेर उसकी तरफ ध्यान ना देते हुए सीधा निकल जाता है. यह वीडियो आप बार-बार देखेंगे. गनीमत रही कि तेरी शादी को देख नहीं पाया और उसकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’