Sherni Ka Video: शेर और शेरनी जब झुंड में निकलते हैं तो कोई भी शिकार उनसे बच नहीं सकता लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जब शिकार काफी बड़ा होता है तो अकेला शेर या शेरनी उसके सामने कुछ नहीं कर पाता. भैंसे भी काफी ताकतवर होते हैं और अकेले शेरिया शेरनी को धूल चटा सकते हैं. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक भैंस शेरनी से मजे ले रहा है और डर के मारे शेरनी पेड़ पर चढ़कर बैठी है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी पेड़ पर चढ़कर बैठी हुई और एक भैंसा शेरनी को परेशान कर रहा है. वैसा बार-बार अपने सिंगो से शेरनी को परेशान करता दिखाई दे रहा है और शेरनी पेड़ पर चढ़कर बैठी हुई है और कुछ भी नहीं कर पा रही. वीडियो देखने के बाद आप की भी हंसी छूट जाएगी.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज big cats India पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे की एक शेरनी भैंसे से डर गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई बोल रहा है आज तो पासा उल्टा पड़ गया तो कोई बोल रहा है अब आया मजा.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’