Snake Viral Video: लोगों को जानवर पालने का बड़ा शौक होता है. आपने किसी को कुत्ता पालते देखा होगा बिल्ली पाल तो देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान को सांप पालते हुए देखा है और उसे अपने हाथों से नहीं लाते देखा है? अगर नहीं तो आ जाऊंगा को ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी खतरनाक सांप को अपने हाथों से नहला रहा है.
वायरल वीडियो में अब देख सकते हैं कि बाथरूम में आदमी इस खतरनाक सांप को अपने हाथों से पानी डालकर नहला रहा है. सांप भी इस आदमी को कुछ नहीं कर रहा है और नहाने का मजा ले रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप अपने मुंह से नहाने वाले जग को भी पकड़ने की कोशिश करता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
देखिए Viral Video
यह वीडियो आप इंस्टाग्राम पेज Ghantaa पर देख सकते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर अब तक 12000 से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग फनी फनी कमेंट कर रहे हैं कोई कह रहा है ‘लगता है इसमें अपनी एक्स को पाला हुआ है’. कोई बोल रहा है कि ‘इतनी सर्दी में क्यों नहीं ला रहे हो बेचारे को’.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’