Viral Video: इंसानों को जानवरों के उतना ही करीब जाना चाहिए जितना की उन्हें सिर्फ रखें. कभी-कभी इंसान अपनी नादानी में अपनी ही जान जोखिम में डाल देता है. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी अजगर के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है और अचानक से अजगर उसका सर दबोच लेता है इसके आगे क्या हुआ देखे वीडियो में.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी अजगर के साथ खिलवाड़ कर रहा है और देखते ही देखते अजगर उस पर झपट पड़ता है और उसका सर अपने मुंह में दबा लेता है. आदमी की बीवी तेजी से चिल्लाती है तो अंदर से लोग भाग कर आते हैं लेकिन 2 आदमी मिलकर भी अजगर के मुंह से उसका सर नहीं छोड़ा पाते. यह वीडियो देखने के बाद आप का भी दिल दहल जाएगा.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज Iaris_a9393 नाम के पेज पर देख सकते हैं. वीडियो में अजगर ने आदमी के सर को इतनी तेजी से पकड़ा हुआ है कि वहां खड़े 4 लोग भी उसे अजगर की पकड़ से छोड़ा नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ गए होंगे कि हमें सांपों से थोड़ी दूरी बनाए रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी