बेंगलुरु (Bangalore) के मगदी रोड का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक स्कूटी चलाने वाला लड़का एक बुजुर्ग को घसीटते हुए ले जा रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. इतना ही नहीं लड़का इतनी तेज स्कूटी चला रहा है जिसे उस बुजुर्ग की जरा भी परवाह नहीं है कि उसकी इस हरकत की वजह से बुजुर्ग की जान भी जा सकती है, हालांकि पुलिस ने स्कूटी चालक को पकड़ लिया है.
सबसे पहले आप समाचार एजेंसी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखिए जिसमें एक लड़का स्कूटी को जिग-जैक कर के चला रहा है जबकि वह पीछे मुड के भी देखा जा रहा है कि वो बुजुर्ग उसकी स्कूटी अभी भी पकड़े है या छोड़ दी. फिर एक ऑटो वाला और एक कार वाला शख्स उसकी स्कूटी के आगे अपने वाहन लगा देते हैं जब जाकर लड़का स्कूटी रोकता है.
इसके बाद वह बुजुर्ग धीरे से खड़ा हो पाता और कहता है कि यही है वो. तभी आसपास के लोग स्कूटी चालक को घेर लेते हैं और जमकर उसकी क्लास लगाते हैं. हालांकि घायल हुए पीड़ित को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.
देखिए वायरल हो रहा वीडियो
वहीं इस मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल की तो ये वीडियो सच निकला. केस में बेंगलुरु के डीसीपी वेस्ट का कहना है कि पीड़ित का इलाज चल रहा है. स्कूटर के चालक को पुलिस ने गोविंदराज नगर पुलिस स्टेशन से पकड़ा है. जांच चल रही है उसके ही आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जून 2024 तक बढ़ा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल, जानें क्यों लिया गया ये फैसला?