अकेले घूमने का शौकीन है ये आवारा कुत्ता, अब तक मेट्रो, बस और ट्रेन से कई जगहों पर चुका है सफर

 
अकेले घूमने का शौकीन है ये आवारा कुत्ता, अब तक मेट्रो, बस और ट्रेन से कई जगहों पर चुका है सफर

जानवरों में सबसे वफदारी के लिए कुत्तों (Dogs) को जाना जाता है क्योंकि ये अपने मालिक के प्रति अपनी जान देने और जाने लेने के लिए हर समय तैयार रहते हैं. लेकिन जो आवार कुत्ते होते हैं वो अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. उन पर किसी प्रकार का कोई बंधन नहीं होता है. आज हम आपको ऐसे ही एक आवारा कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि घूमने को लेकर काफी शौकीन है यानि कि ये कुत्ता कभी मेट्रों में, तो कभी बस में या फिर कभी ट्रेन सफर ही करता रहता है. जब ये किसी भी जगह पर इंसान के बीच जाकर बैठ जाता है तो लोग उसे देखकर हैरान रह जाते हैं.

इस स्ट्रीट डॉग का नाम 'बोजी' (Bogey) है, जिसका कोई मालिक नहीं है. ये कुत्ता अकेले ही इस्तांबुल समेत कई जगहों पर सार्वजनिक परिवहन के जरिए घूम चुका है. बोजी अब तक मेट्रो, शिप, बस, फेरी, सबवे-ट्रेन्स में यात्रा कर चुका है. साथ ही इसे हर चीज की जानकारी कब और कहां उतरना है. इसके अलावा नियमों के प्रति भी ये कुत्ता काफी सजग है. अब सोशल मीडिया पर इस कुत्ते को काफी पसंद किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस कुत्ते का बोजी के नाम से ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना है, जिससे यह पता चला है कि वह कुछ रूट्स का अधिक इस्तेमाल करता है, जिसमें ऐतिहासिक जगहों पर जाने वाली ट्रेन और मेट्रो लाइन शामिल हैं. अच्छी बात तो ये है कि वह लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रयोग भी बड़ी आसानी से कर लेता है. जबकि उसे कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है. इसके अलावा वह मेट्रो में चेकिंग के बाद इंतजार भी करना जानता है.

एक दिन तय करता है 30 किलोमीटर का सफर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब बोजीे की यात्रा को लेकर उसके शरीर में एक माइक्रोचिप लगा दी गई है जिसके जरिए रिकॉर्ड किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि बोजी एक दिन में औसतन 30 किलो मीटर का सफर तय करता है. वहीं कुछ दिन ट्रैक करने के बाद एक अधिकारी ने बताया है कि बोजी एक दिन में लगभग 29 मेट्रो स्टेशनों पर चढ़ता-उतरता है. बोजी को देखकर लगता है कि उसका कोई मकसद है और वह कहीं जा रहा है.

समुद्री लुटेरों की एक आंख ढकी रहने के पीछे है ये कारण 

https://youtu.be/wK64mYPEO78

ये भी पढ़ें: स्टेज पर दूल्हे की लंबाई के आगे छोटी पड़ गई दुल्हन, फिर ऐसे पूरी हुई जयमाला

Tags

Share this story