Viral Video: कहते हैं कि व्यक्ति को देखकर उसकी ताकत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि कई बार यह बहुत भारी पड़ जाता है. वहीं इस बार एक टाइगर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिस पर एक कुत्ता हमला देता है और बेचारा टाइगर विवश होकर केवल चिल्लाता रहता है और कुछ भी नहीं कर पाता है. जबकि वहां पर बब्बर शेर भी होता है लेकिन वह भी उसके इस झमेले में कुछ नहीं बोलता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिजरें में कुत्ता, टाइगर और बब्बर शेर बंद होते हैं, जिसमें दो जानवर खूखार होते हैं. इस दौरान ही एक बौखलाया कुत्ता टाइगर का कान बुरी तरह से पकड़ लेता है जिससे कारण टाइगर चिल्लाता रह जाता है और वह कुछ नहीं कर पाता है. हालांकि आखिर में वह कुत्ते पर पंजा मारने की कोशिश करता है लेकिन वह उसमें असफल रह जाता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज animals_powers पर शेयर किया गया है जिसे देखकर हैरान रह जा रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 24 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘आत्मविश्वास हो तो ऐसा’. इस प्रकार औऱ भी लोगों ने कमेंट्स किए हैं.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’