comscore
Friday, March 24, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलTrending Video: अंकल ने बुढ़ापे में ऐसा क्या कर दिया कि आंटी हो गई इमोशनल,देखें वीडियो

Trending Video: अंकल ने बुढ़ापे में ऐसा क्या कर दिया कि आंटी हो गई इमोशनल,देखें वीडियो

Published Date:

Trending Video: इंटरनेट पर हर रोज न जाने कितने वीडियोज पोस्ट (Post) किए जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज बहुत ही प्यारे और भावुक (Emotional) कर देने वाले होते हैं. पति-पत्नी के रिश्ते में जितनी नोक-झोंक होती है, उतना ही प्यार और तालमेल भी होता है. ऐसे ही एक जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो 44 सालों से एक दूसरे के साथ है. चाहे खुशी हो या गम, हर चीज एक दूसरे से बांटते-बांटते दोनों ने इतने साल पूरे कर लिए. इस वीडियो को देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है।

अंकल ने किया प्यार का इजहार

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग (Elderly) अपनी पत्नी को प्रपोज करने के लिए घुटने पर बैठ जाते हैं. उम्र होने की वजह से उन्हें बैठने में दिक्कत जरूर होती है लेकिन फिर भी वो अपने प्यार (Love) का इजहार करने के लिए अपनी पत्नी को एक बार फिर से प्रपोज कर डालते हैं. पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें।

html

Trending Video ह्आ वायरल

इस वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा हुआ है कि इन्हें साथ में 44 साल पूरे हो चुके हैं. अंकल ने अपने हाथ में एक गुलाब का फूल (Rose) भी पकड़ा हुआ है. कई यूजर्स को अंकल का ये रोमांटिक अंदाज (Romantic Style) काफी पसंद आया. इस वीडियो को देखकर बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन (Comment Section) में दिल वाले इमोजी भी भेजे।इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है और ये काफी तेजी से फैल (Viral) रहा है. वीडयो को देखकर कई लोग एंटरटेन (Entertain) हुए. बता दें कि इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है और दो लाख से ज्यादा लोग वीडियो (Trending Video) को लाइक भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Viral Jokes- वकील ने गिफ्ट देकर मनाया वैलेंटाइन डे, वजह जानकर हो जाएंगे लोटपोट

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...