Unknown Facts: ज्यादा देर तक पानी में रहने से हाथों में क्यों पड़ जाती हैं झुररियां? जानिए कारण

 
Unknown Facts: ज्यादा देर तक पानी में रहने से हाथों में क्यों पड़ जाती हैं झुररियां? जानिए कारण

Unknown Facts: बच्चों से लेकर बड़ों तक अपने कपड़े हर कोई कभी न कभी धोता ही है, लेकिन हमारी मां रोजाना घर के सभी सदस्यों के कपड़े धोती हैं ऐसे में आपने देखा होगा कई बार कि उनकी उंगलियों में झुररियां पड़ जाती है. जबकि कई बार ज्यादा देर तक पानी में रहने से भी ऐसा होता है लेकिन कभी आपने सोचा इसकी पीछे का क्या कारण है, अगर नहीं तो आइए बतात हैं...

दरअसल, हमारा शरीर क्रमागत उन्नति का भाग होता है इसलिए हाथ और पैैरों की चमड़ी काफी नाजुक, मुलायम और चिकनी होती है, जिसे गलब्रॉस कहते हैं. वहीं गौर करने वाली बात ये है कि जब हाथ पानी में अधिक समय कर रहता है तो दिमाग पानी में डूबे गुए हिस्से की तरफ एक न्यूरल मैसेज भेजता है.

WhatsApp Group Join Now
Unknown Facts: ज्यादा देर तक पानी में रहने से हाथों में क्यों पड़ जाती हैं झुररियां? जानिए कारण

इस कारण सिकुड़ती है खाल

इस कारण ग्लबरौस के नीचे यानि हाथ की नसें सिकुड़ जाती हैं. आपने देखा होगा कि जैसे कपड़ा गीला होने के बाद हाथ पर चिपक जाता है वैसे ही खाल भी पानी में पड़ रहने से नसों पर चिपक कर सिकुड़ जाती है इस कारण ही हमारी उगलियों पर झुररियां दिखने लग जाती हैं, जो कि नॉर्मल है.

ये भी पढ़ें: भारत में 6,7,8 और 9 से क्यों शुरू होते हैं मोबाइल नंबर? जानिए इसके पीछे की वजह

Tags

Share this story