Viral Jokes 2022: ऑफिस और घर की तमाम झंझटों के कारण लोग अक्सर तनाव में चले जाते हैं, इसलिए ही आज हम इस तनाव को दूर करने के लिए एक काफी सारे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर खुद ही मुुस्कान आ जाएगी. इतना ही नहीं आपको थोड़ी देर के लिए सारी टेंशन से भी छुटकारा मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं, बिना किसी देरी के…
Latest Viral Jokes 2022 in Hindi
1.चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो….
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है…
2. पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…!
पत्नी – थैंक्स…!
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…!
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: WhatsApp Jokes: पुलिस-दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल! पप्पू का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी