Viral Video: सांप और नेवला दोनों ही एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं, हालांकि देखा जाए तो ज्यादातर नेवला सांप (Snake Viral Video) से काफी ताकतवर और शिकारी होता है. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर इऩ दोनों की खूनी लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें दोनों एक दूसरे पर जोरदार हमला कर रहे हैं, जिसे देखकर किसी की भी बोटी कांप जाएगी.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें सांप पहले नेवला पर भारी पड़ता है और उस पर लगातार एक के बाद एक हमले करता है लेकिन फिर मौका देखकर नेवला भी सांप पर हमला करता है, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिलती है. इसके बाद आखिर में जैसे ही सांप नेवला पर हमला कर वैसे ही वह उसका मुंह दबोचकर जमीन पर रगड़ देता है जिससे उसकी जान निकल जाती है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wild_animal_pix ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर हैरान रह जा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक दो हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. गौरतलब है इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें लोग बड़े ही मजेदार तरीके से देखते हैं.
ये भी पढ़ें: शेर और शेरनियों में हुई भयंकर लड़ाई का भैंस ने उठाया फायदा! लोग बोले-‘ये लकी है बहुत’