Viral Video: जंगल में सभी जानवर एक दूसरे का आहार होते हैं, क्योंकि वहां पर इनके लिए खाना नहीं होता है. इसलिए सभी पशु पक्षी या बड़े जानवर कमजोर वाले को मारकर अपना भूख मिटाते हैं. वहीं जंगल में शेर के बाद तेंदुआ (Leopard Viral Video) शिकार करने के मामले में सबसे आगे रहता है क्योंकि वह काफी चकड़ माना जाता है. इन दिनों तेंदुआ एक विशाल से अजगर का मिनटों में उसकी गर्दन पकड़कर मरोड़ देता है फिर उसे मौत के घाट उतार देता है.
वीडियो में आप देखें कि तेंदुआ जैसे ही अजगर को देखता है वैैसे ही उस पर हाथ से हमला कर देता है, जिस पर अजगर भी उसके ऊपर पलटवार करता है लेकिन वह बच जाता है. फिर तेंदुआ दोबारा से घूमकर उसके चेहरे की तरफ जाता है तो वैसे ही अजगर उस पर वार करता है फिर मौका मिलते है तेंदुआ उसकी गर्दन हाथ से पकड़कर मुंह में दबोच लेता है जिससे उसके प्राण निकल जाते हैं. इसके बाद वह उसे मुंह में दबाए हुए ही लेकर भाग जाता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Nature is Brutal पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 31 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है. दरअसल, इस पेज पर जानवरों के शिकारी वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिन्हें पब्लिक खूब देखना पसंद करती है.
ये भी पढ़ें: जेब्रा ने अपने काफिले के साथ हिरण के बच्चे पर किया हमला, मां-बाप को उसकी जान बचाना पड़ा भारी