Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे जानवरों की वीडियो वायरल (Animal Viral Video) हो जाती हैं कभी किसी कुत्ते की तो कभी किसी बिल्ली की लेकिन इस बार एक बंदर की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे दीदी का डांस पसंद नहीं आया. जी हां रोड पर डांस कर रही है एक लड़की के ऊपर बंदर दौड़ पड़ा और उसे देखकर लड़की हड़बड़ा कर भागने लगी. इसके बाद क्या हुआ आप खुद ही देखें वीडियो में.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर एक लड़की के ऊपर दौड़ता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो में लड़की बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही है तबीयत बंदर रोड पर आता है और उसके ऊपर दौड़ पड़ता है बंदर को देख लड़की एकदम हड़बड़ा जाती है और वहां से भागती है. हालांकि वीडियो इतना ही है लेकिन लगता है बंदर को लड़की का डांस पसंद नहीं आया.
देखिए Viral Video
ये हमारे पूर्वज गलती सुधारने की कोशिश कर रहे थे…#TrendingNow #Trending #trendingvideos pic.twitter.com/7uTN7y2zA6
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 10, 2022
यह वीडियो टि्वटर पर ‘नरेंद्र सिंह’ ने अपने पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो पर लोग अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. जानवर कभी-कभी हमारे साथ काफी अच्छा बर्ताव करते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसे फनी वीडियोस भी हमें देखने को मिलते हैं जहां जानवर भी इंसानों के साथ कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’